गाजीपुर ।
गुरुवार को मरदह थाना के बिजौरा गांव में शिव कुमार राजभर पुत्र दुईज राजभर एक जर्जर दीवार गिरा रहा था । दीवार पुरानी होने के कारण नीचे से कमजोर थी , जब उसने गिराने के लिए हथौड़ा मारा तो अचानक पूरी दीवार भर -भरा कर गिर गई ।
दीवार के पास खड़ा शिवकुमार जब तक संभलता दीवार का मलबा उसके ऊपर आ गिरा , श्रमिक शिवकुमार मलबे में दब गया , उसकी चीख सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर बाहर निकाला। श्रमिक के सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आयी थी और शरीर से खून भी बह रहा था। आनन फानन में उसे अस्पताल के लिए मऊ ले गए , लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया ।
इसके बाद चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया । दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी। परिवार में कोहराम मच गया और मृतक की पत्नी आशा देवी समेत परिजन शव से लिपटकर रोने लगे ।
ग्रामीणों के अनुसार शिवकुमार राजभर घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था, उसके चार बच्चे हैं जिनमें नितिन (14) वर्ष, नीतीश (14 वर्ष), निमिषा (8 वर्ष),आँचल (6 वर्ष) है। सहित बच्चों के रोने से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना पर घटना स्थल पर मटेहु पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
शिवकुमार की पत्नी ने थाने में दीवाल गिराते वक्त हादसे में मौत होने की तहरीर मरदह थाने में दी , जिसके आधार पर पंचनामा भरा गया।