ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर ध्वज के पास एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई थीl जिसकी जानकारी मिलते ही कुँवर वीरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे लाश की शिनाख्त करने के पश्चात पता चला कई वर्षों से रेलवे स्टेशन पर ही रहते थे जो साधु बाबा के नाम पर जाने जाते थे l और वहीं पर दुकानों पर मांग कर खा पी लिया करते थे ।
आज उनकी मृत्यु होने के बाद कुछ लोगों द्वारा मुस्लिम समुदाय की लाश होने की बात कही तो कुंवर वीरेन्द्र सिंह द्वारा राईनी समाज के जिलाध्यक्ष अतीक अहमद राईनी व शेर अली को सूचना देकर मौके पर बुलाए।
फिर दोनों समुदाय के लोगों द्वारा हिन्दू समुदाय की लाश होने पर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक साबित हुए कुँवर वीरेन्द्र सिंह, अतीक अहमद राईन और शेर अली द्वारा साधु बाबा की लाश को जी.आर.पी थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार शुक्ला को सूचना देकर मौके पर बुलाये फिर मोहल्ले के लोग व हम लोगों के आपसी सहमति पर थाना अध्यक्ष को लिखित देकर लाश को पीकप गाड़ी से श्मशानघाट पर ले जाकर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अन्तिम दाह संस्कार कराया गया है।