गाजीपुर।
नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल चालक एक युवक की मौत हो गई , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करंडा थाना क्षेत्र के पचारा गांव निवासी रामानंद राम का पुत्र संतोष कुमार (30) नंदगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ पर मोची का काम कर अपना परिवार का भरण-पोषण करता था।
रोज की तरह सोमवार की देर शाम भी उसने दुकान बंद किया। वह बाजार से सब्जी लेकर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान रात में चोचकपुर मार्ग पर बरहपुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल होने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।