गाजीपुर ।
जमानियां विधानसभा के लिए सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने चार सेटों में नामांकन दाखिल किया है।
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी लड़ाई में दिख नहीं रही है।
अपने विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि बसपा को तो भाजपा लड़ा रही है।
उन्होंने कहा कि जातिवाद और भेदभाव के नाम पर समाज को बांट कर राजनीति करने वाली भाजपा का सफाया होने वाला है और अखिलेश सरकार जल्द बनने वाली है।
उन्होने बताया कि यह चुनाव इंसानियत, प्यार, मुहब्बत और नफरत के बीच का है । इस बार समाजवादी पार्टी को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है और भारी बहुमत से रिकार्ड मतों से समाजवादी पार्टी विजय हासिल करेगी।
मालूम हो कि ओमप्रकाश सिंह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं जो 6 बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं। सपा सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री भी बनाए गए। पिछले 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।