ग़ाज़ीपुर ।
तीन थानों के बॉर्डर पर नहर में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
नहर से खेत में पानी सींचने किसानों को नहर में उतराया मिला लाश
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी
नंदगंज थाना इलाके के भुआपुर सलेमपुर गांव के नहर में मिला शव
गाजीपुर के नंदगज थाना इलाके के भुआपुर सलेमपुर गांव के पास नहर में अज्ञात शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल नहर से खेत मे पानी सींच रहे किसानों को नहर में शव उतराया मिला।
नहर में शव उतराया देख घटना की जानकरी आग की तरह पुरे इलाके में फैल गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो दो थानों की फोर्स नंदगज और जंगीपुर मौके पर पहुंच गई।
जहां पुलिस द्वारा शव को नहर से निकाल कर पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि अज्ञात शव नंदगज थाना क्षेत्र में आने वाला भुआपुर सलेमपुर गांव के नहर में मिला है जो सदर कोतवाली,जंगीपुर थाना और शादियाबाद थाने का बॉर्डर भी है।
जहां हत्यारों ने हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सुराग ढूढने में लगी हुई है। शव को देखने से लग रहा है हत्या कर शव को चार थानों के बॉर्डर को देखते हुए शव को नहर में फेंका गया है।