गाजीपुर ।
भाजपा विधायक अलका राय ने क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया।इस क़म में उन्होंने क्षेत्र के शेरपुर कलां, सेमरा, शेरपुर खुर्द, फखनपुरा, रानीपुर, पंडितपुरा आदि गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की।
इस मौके पर आयोजित नुक्कड सभाओं में अलका राय ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी दल किसी पार्टी से नहीं है। हमारी लड़ाई इस इलाके के अपराधियों एवं आतताईयों से है।
ऐसे में आप किसी के बहकावे भेदभाव के जाति पाति धर्म एवं बर्ग से उपर उठकर अपना प्यार एवं समर्थन हमें दें। उन्होंने कहा कि मेरे पति सहित सात लोगों सहित इस इलाके के तीन दर्जन लोगों का महज बस इतना ही एक ही कसूर था कि इन अपराधियों के खिलाफ मेरे पति स्वo कृष्णानंद राय ने क्षेत़ के लोगों के प्यार एवं सम्मान बचाने के लिए अपराधियों को चुनौती देते हुए राजनिति में धूल चटाई थी।
उन्होंने कहा कि मेरे पति की हत्या के बाद इस क्षेत्र के जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाया। लेकिन फिर अगला चुनाव महज दो हजार वोटों से हार गयी।ऐसे में इस चुनाव में सचेत होकर अपना एक एक मत देकर योगी जी के हाथों को कमल के निशान पर मुहर लगाकर मजबूत करें ताकि 10 मार्च के बाद अब इस इलाके के आतताईयों के घर पर भी योगी जी का बुल्डोजर गरजे।
उन्होंने कहा कि मेरे पति कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की सामुहिक हत्या में बेसक सीबीआई कोर्ट द्वारा न्याय नहीं मिला। लेकिन उसके पिछे महज यही वजह थी कि इन माफियाओं ने गवाहों को प़लोभन देकर गवाही देने से मनाकर दिया। इस मौके पर रामानंद पान्डेय, मंडल अध्यक्ष सतीश राय, शेरपुर के प़धान प़तिनिधी जयानन्द राय, डाo आलोक राय, शशिधर राय, दिनेश चौधरी, राजेश राय बागी,,शालीन राय, गोपाल राय एडवोकेट, राहुल राय, सुरेश राय, आदि लोग मौजूद थे।