गाजीपुर ।
भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कला गांव निवासी नव नियुक्त भारतीय युवा शक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय अपने गाव में प्रथम आगमन होने पर पर ग्रामीण युवाओ ने रविवार को भव्य स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया।
सर्वप्रथम आगमन पर श्री राय ने शहीद स्तम्भ पर पहुचकर अष्ट शहीदों को नमन किया। इसके बाद राघवेन्द्र उपाध्याय बुच्चू , धीरज राय, जितेश राय, रामनारायण राय, कृष्णकांत राय, संदीप राय, अजय यादव,सूर्यकांत राय अंकित राय रिशू, कल्लू राय आदि ने सभी ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया एवम् एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई ।