ग़ाज़ीपुर ।
देर आए पर दुरुस्त आए, बोले सपा प्रत्याशी जयकिशुन साहू।
जय किशुन बोले जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आशीर्वाद मिला, तब मैं प्रत्याशी के रूप में आया।
1996 से मेरा सपा के साथ अटूट सम्बंध, तबसे हूँ जनता के बीच।
जयकिशुन साहू का दावा, बीजेपी सरकार में जनता झेल रही है भारी मुसीबत।
गाजीपुर में 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते समाजवादी पार्टी सरकार में दर्ज प्राप्त राज्यमंत्री व गाज़ीपुर सदर विधानसभा से प्रत्याशी जयकिशुन साहू ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है ।
जय किशुन साहू लगातार सदर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जनसम्पर्क करते देखे जा रहे हैं। इस जनसंपर्क के दौरान जब पत्रकारों से उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि देर आए लेकिन दुरुस्त आए, जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आशीर्वाद मिला, तब मैं चुनाव मैदान में आ गया, भले ही मेरा टिकट अंतिम समय में मिला लेकिन 1996 से मैं समाजवादी पार्टी से जुड़ा हूं और समाजवादी पार्टी से मेरा अटूट संबंध है ।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि फ्री में सिलेंडर और गाड़ी दे देना बड़ी बात नहीं होती, उसमें आवश्यकतानुसार डीजल – पेट्रोल या गैस की व्यवस्था फ्री में करना ज्यादा जरूरी होता है । अब यह तो वक्त ही बताएगा कि कौन किस पर भारी है हम अपनी पूरी तैयारी से हैं और हम सरकार बनाने जा रहे हैं ।