ग़ाज़ीपुर ।
जखनियां से सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी बेदीराम का जगह-जगह हो रहा विरोध।
लोगों ने बाहरी प्रत्याशी कहते हुए बेदीराम का फूंका पुतला।
बेदीराम पर साल्वर गैंग चलाने का भी लग चुका है आरोप।
इस आरोप में जेल भी जा चुके हैं बेदीराम।
जौनपुर के रहने वाले हैं बेदीराम।
जखनियां सुरक्षित विधानसभा सीट से हैं गठबंधन के प्रत्याशी।
गाजीपुर की जखनियां विधानसभा सुरक्षित सीट से सुभासपा प्रत्याशी बेदीराम विवादों में आ गये हैं।बेदीराम को बाहरी और दागी बताते हुए क्षेत्र के लोगों ने उनका पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।बेदीराम जौनपुर के रहने वाले हैं और सपा-सुभासपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं।बेदीराम की छवि दागी है इससे भी क्षेत्र के लोग बेदीराम का विरोध कर रहे हैं।दरअसल बेदीराम का नाम साल्वर गैंग से जुड़ा हुआ है और 2014 की रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में पेपर आउट कराने के आरोप में एसटीएफ ने बेदीराम को गिरफ्तार किया था।बेदीराम ने खुद इस बाद को स्वीकार किया कि कई आरोप उनपर लगे थे और सभी आरोपों में वो बरी हो चुके हैं।सीबीआई कोर्ट से भी बरी होने का दावा बेदीराम ने किया।विभिन्न परीक्षाओं के पेपर आउट होने के मामले में बेदीराम का नाम आ चुका है इसलिये विपक्षी प्रत्याशी भी बेदीराम पर हमलावर हैं।बसपा प्रत्याशी विजय कुमार ने भी बेदीराम को शिक्षा माफिया बताया और कहा की जनता उनका विरोध कर रही है।जखनियां से बसपा के विधानसभा अध्यक्ष रामजी कुशवाहा ने भी बेदीराम को शिक्षा माफिया बताया और कहा कि कई परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में बेदीराम गिरफ्तार हो चुके हैं।