ग़ाज़ीपुर ।
शिवरात्रि पर महिलाओं द्वारा होली गीत की है परंपराविलुप्त होती ।
परंपराओं को मिला स्थानीय लोगो का साथ ।
दिन भर भक्तिभाव से शिव भजन और होली गीत की बजती रही धुन।
मालगोदाम रोड पर हुआ विशाल प्रसाद भंडारे का भी आयोजन ।
भक्तिभाव से लोगो ने लिया प्रसाद ।
महिलाओं द्वारा गाया जा रहा ये गीत शिवरात्रि के विशेष अवसर पर गाया जा रहा है। बुधवार 1 मार्च को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को इस वर्ष शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है।
भगवान शिव और पार्वती के विवाह की शुभ बेला पर ये परवे पूरे भारत सहित दुनियाँ भर में फैले हिन्दू धर्म के लोग बड़ी ही श्रद्धा से समारोह पूर्वक मनाते हैं, शिवरात्रि के अवसर पर जहां पूरे भारत में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जा रही है।
वही गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के माल गोदाम गेट के बगल में पुराने पीपल के पेड़ के नीचे महिलाओं की मंडली भक्ति भाव से पारंपरिक गीत जिसे होली गीत भी कहते हैं, उस रिवाज को वर्षों से पारंपरिक रूप से निभाती चली आ रही है, वहीं इस अवसर पर 1000 लोगों के भंडारा का आयोजन भी स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से करके शिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया।