गाजीपुर।
श्री बालकृष्ण यति कन्या पीजी कालेज हथियाराम में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को सेवा व श्रमदान के साथ जनजागरण का कार्य किया गया।
शिविरार्थी छात्राओं ने खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। बौद्धिक सभा में वक्ताओं ने एनएसएस की महत्ता और उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं का आह्वान किया कि शिविर में दी जा रही जानकारी को आत्मसात कर जीवन पथ पर आगे बढ़ें।
मुख्य अतिथि राणा रुद्रप्रताप सिंह द्वारा उद्घाटित शिविर में शामिल छात्राएं मनोवेग के साथ चयनित मलीन बस्ती संतोषपुर में सेवा, श्रमदान व जनजागृति का कार्य कर रही हैं। प्राचार्य डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुश्री अमिता दूबे, रिंकू सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि ने एनएसएस को बहुआयामी बताते हुए इससे अनुशासित जीवन जीने की सीख मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि रासेयो से सामाजिक कार्यों की जानकारी मिलती है।
शिविर के दौरान सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम में नेहा यादव, श्वेता कुमारी, दीपशिखा सिंह, अर्चिता सिंह, पूजा कुशवाहा, ममता, गोल्डी, सलोनी आदि छात्राएं बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर रही हैं। सात दिनों तक स्वच्छता, मतदाता जागरूकता अभियान, साक्षरता, जनजागरण एवं श्रमदान आदि का कार्य चल रहा है।