गाजीपुर ।
भांवरकोल थाना क्षेत्र के अमलाख गांव के एक पोखरे में युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी।
जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों की तहरीर पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि रविवार की शाम भांवरकोल थाना क्षेत्र के अमलाख गांव निवासी राधेश्याम पासवान (44) शौच के लिए घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इसी बीच किसी गा़मीण ने परिजनों को बताया कि वह शाम को बगल के पोखरे के पास शौच के लिए गया था।देर रात तक तलाश के बावजूद उसका शव नहीं मिला।सुबह गा़मीणों ने शव के भरसक तलाश की।
इसी बीच सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीरपुर गांव से मल्लाहों को बुलाकर तलाश कराई तो पोखरे में उस युवक का शव मिला। शव को बाहर निकालकर परिजन एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए लेकिन उसने जांच के बाद राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे। पुलिस ने बताया कि वह कुछ दिन से मानसिक अवसाद से घोषित था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।