ग़ाज़ीपुर ।
भारत विकास परिषद काशी प्रांत के द्वारा बीएचयू में कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी भवन में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमें काशी प्रांत के अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं ने प्रतिभाग किया ।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच होली मिलन का आनंद लेते हुए सभी ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर गत सत्र 2021में विभिन्न शाखाओं द्वारा किए गए कार्यों के अनुसार उनका सम्मान किया गया ।
भारत विकास परिषद गाजीपुर को उत्कृष्ट कार्य हेतु पूरे प्रांत में संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी शाखा ।एक शाखा एक गांव के अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आरो प्लांट ।दिव्यांग शिविर ।अत्याधिक उपस्थिति व प्रांतीय ग्रामीण विकास प्रकल्प प्रमुख के रूप में अनुकरणीय योगदान को लेकर कुल 5 सम्मान प्राप्त हुए ,जिसे शाखा के अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ प्राप्त किया । अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में काम की असीम संभावनाएं हैं, हम लोग बिना किसी भेदभाव के सामाजिक हित से संबंधित कार्यों में बराबर लगे रहते हैं ।
आज का यह सम्मान पूरे गाजीपुर के लोगों का सम्मान है आने वाले समय में भी पूरी टीम के साथ निष्ठा , त्याग व समर्पण के साथ काम करेंगे।
इस अवसर पर संयोजक संजय कुमार ,सचिव सुखविलास, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव ,शिव कुमार प्रजापति,डॉ अरुण राय, राजेश श्रीवास्तव, प्रमोद राय ,सुजीत वर्मा ,अनुपम आनंद श्रीवास्तव ,प्रहलाद जयसवाल,बिट्ठल कुमार, महिला संयोजिका निरुपमा उपाध्याय, सुमन लता राय ,अंजना राय ,नीलम श्रीवास्तव ,बबीता श्रीवास्तव, तनु श्रीवास्तव ,मोहिनी श्रीवास्तव ,माया रानी, संगीता केसरी, माधुरी यादव आदि उपस्थित रही।