ग़ाज़ीपुर ।
दोनों प्रत्याशियों को नियमानुसार स्ट्रांग रूम खोल कर बैलेट निकाले जाने की सूचना जारी ।
बीजेपी से विशाल सिंह और सपा समर्थित निर्दल मदन यादव के बीच है कड़ा मुकाबला।
गाज़ीपुर में एमएलसी चुनाव की मतगणना कल 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे से स्ट्रांग रूम में रखे बैलेट बॉक्सों को निकाल कर शुरू होंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी व गाज़ीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर एडीएम गाज़ीपुर अरूण कुमार सिंह ने सोमवार को रायफल क्लब सभागार में तैनात सभी मतगणना सुपरवाईजर, मतगगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया और बताया कि सुबह 7 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में सभी संबंधित पहुंचे। वहां लगे ड्यूटी चार्ट में अपना टेबल नम्बर देखकर स्थान ग्रहण करें।
एडीएम गाज़ीपुर ने बताया कि कोई भी कर्मी पेन, मोबाइल, कागज आदि लेकर अंदर नहीं जाएगा ।
उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए विकास भवन सभागार में नियमानुसार 5 टेबल लगे हैं और बारी-बारी से सभी 7 मतपे टिकाए गड्डी बनाने के लिए टेबल पर लाई जाएंगी । 25-25 मतपत्रों की गड्डी बनाकर एक बाक्स में रखा जाएगा।
गड्डी बनाने के उपरांत सभी टेबल पर प्रत्याशीवार गड्डी तैयार की जाएंगी, वैध-अवैध मतपत्र की जांच की जाएंगी तथा प्रथम अधिमान के मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि दोनों प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम खोलने की सभी सूचनाएं भी दे दी गयी हैं। और प्रशासन निष्पक्ष मतगणना के लिए बिल्कुल तैयार है।