गाजीपुर ।
थाना कोतवाली के पंजाब नेशनल बैंक तुलसी सागर ब्रांच बड़ी बाग चुंगी गाजीपुर में शाम को लगभग 7:00 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए।तथा इसकी तत्काल सूचना शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मियों को दी।इसके साथ ही साथ फायर ब्रिगेड स्टेशन पर भी इसकी सूचना दी।
यह आग बैंक शाखा के मेन गेट के पास रखें जनरेटर में लगी गनीमत यही रही कि समय रहते ही स्थानीय लोगों ने पानी के बौछार तथा अन्य संसाधनों से आग की लपटों पर काबू पा लिया।
जिस वजह से बगल में लगे एटीएम को अपनी आगोश में लेने से बच गया। तथा बैंक के अंदर रखे सभी कागजात जलने से बच गए ।
मौके पर पहुंचे शाखा प्रबंधक कैलाश रावत ने कहा कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया जिस वजह से काफी बड़ा हादसा होने से टल गया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। बैंक कर्मी कमलेश सिंह व शुभम सिंह भी मौके पर पहुंचे थे वही थोड़ी दूरी पर फायर स्टेशन का गैराज है फिर भी फायर स्टेशन की गाड़ी आग बुझने के बाद पहुंची और अपनी औपचारिकता पूरी कर वापस लौट गई।