गाजीपुर ।
शव मिलने की सूचना पर पहुची पुलिस, एसपी गाज़ीपुर ने किया निरीक्षण ।
प्रथम दृष्टया जमीन संबंधी मामले में हत्या की आशंका ।
गाज़ीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के कचौड़ी गली में एक अधेड़ शख्स का शव मिलने से ऑफर तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर कोतवाली पुलिस पहुँच गयी , सूचना मिलने पर एसपी गाज़ीपुर रामबदन सिंह भी पहुचे और परिजनों व स्थानीय लोगो से बात की, पुलिस के अनुसार रविवार 17 अप्रैल की सुबह सुचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नखास के पास कचौड़ी गली में एक व्यक्ति का शव पड़ा है , जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है।
इस सुचना पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वहां मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई।
हत्या का संभावित कारण मकान की खरीद और कब्जे को लेकर विवाद है। एसपी ने कोतवाली पुलिस को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है।
आपको बता दें कि मृतक कृष्णा वर्मा तुलसिया का पुल का रहने वाला था 6 माह पहले बबलू पटवा से जमीन रजिस्ट्री करवाई थी उसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था ।