गाजीपुर।
विद्युत परीक्षण खंड (मीटर) लालदरवाजा पावर हाउस में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मीटर विभाग में सहायक कार्यालय बड़े बाबू श्री रामाधार सिंह यादव जो सत्र अप्रैल 1994 में विभाग में आये जो विभाग की बराबर वेदाग छवि से अपने कार्यो को संपादित करते आये।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि रहे विद्युत मजदूर पंचायत के प्रदेश अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री एव जीपीएफ ट्रस्टी सदस्य उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ श्री निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि रामाधार बाबू एक बड़े कुशल सहायक के रूप से अपने कार्यो को विस्तार पूर्वक से संपादित किया जो सभी मीटर विभाग के जेएमटी एव प्रशासनिक अधिकारी भी इनके कार्यो से इनके पूरे कार्यकाल में खुश रहे तथा सभी कर्मचारी अपने कार्यो को सही तरीके से निस्तारण करते रहे ।
वही आज बड़े बाबू के विदाई समारोह में सभी कर्मचारियों की आँखे नम हो गयी रिटायरमेंट होने से क्योकि इनकी छवि एक साफ सुथरे कर्मचारियों में होती थी ।
विदाई समारोह में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता टेस्ट चंद्रपाल सिंह , सहायक अभियंता मीटर संतोष चौधरी , अजय विश्वकर्मा , लेखाकार प्रशांत राय , वेदप्रकाश बाबू , अवर अभियंता मीटर सालेंद्र कुमार ओझा , विनोद कुमार एव विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा , अजय विश्वकर्मा , दीपक गुप्ता , कपिल गुप्ता , भानु सिंह , प्रवीण सिंह , अश्विनी सिंह , सुरेंद्र राजभर , अशोक राय , सलीम अंसारी , अंसार अली , मनीष राय , वेदांत त्रिपाठी , विनय तिवारी एव समस्त विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।