ग़ाज़ीपुर।
रौजा उपकेंद्र के जेई राघवेंद्र बिना अधिकारियों को बताये गैर जनपद स्थित अपने घर चले गये, इधर रौजा पॉवर हाउस क्षेत्र की जनता बिजली के लिए रात से परेशान रही।
ग़ाज़ीपुर शहर क्षेत्र के रौजा उपकेंद्र की 33केवीए की केविल भोर में 3 बजे जमानिया मोड़ के पास जल गई। जिससे शहर के आधे हिस्से की बिजली गुल हो गयी।
उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि 33 केवीए रौजा की बिजली 3 बजे भोर में फाल्ट हो गयी थी जिसमे हम अकेले अपने लाइनमैनों को लेकर पेट्रोलिंग किये , तब जाकर 5 बजे के आसपास जमानिया तिराहे के पास केबिल बॉक्स जला हुवा मिला। मौके पर मैं अपने साथियों संग नया केबिल बॉक्स लगाने का कार्य चालू कर दिया गया है।
इधर जेई बिना हमसे बताये कल से ही वाराणसी अपने आवास चले गए। उनकी इस गैर जिम्मेदाराना हरकत से लोगों को लंम्बे समय तक पावर कट की दिक्कत झेलनी पड़ रही।
बताया गया कि आये दिन रौजा उपकेंद्र पर तैनात जेई बिना बताए घर चले जाते हैं एव कभी भी समय से उपकेंद्र पर उपस्थित नही रहते हैं। जिसमे क्षेत्र के आम उपभोक्ताओं में जेई के प्रति काफी आक्रोश आये दिन देखने को मिलता हैं।
मालूम हो कि पूरे प्रदेश में बिजली के गहराते संकट के बीच सरकार ने सभी अधिकारियों को छुट्टी पर न जाने की कहा है। बावजूद इसके बिजली विभाग के जेई का बिना किसी उच्चाधिकारी को सूचित किए तैनाती जनपद छोड़ कर घर चले जाना बेहद गंभीर मसला है। लोगों ने जेई के ऊपर सख्त कार्यवाही की मांग की है।