ग़ाज़ीपुर ।
गाजीपुर के रौजा उपकेंद्र में तैनात एक जेई राघवेंद्र की लापरवाही की वजह से कल आधे शहर की बिजली गुल हो गयी थी ।
कल रात में रौजा उपकेंद्र की 33 केवी की केबल जल गयी थी जिसकी वजह से आधे शहर की बिजली इस उमस भरी गर्मी में गायब हो गयी थी और इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जेई राघवेंद्र की थी पर जेई साहब बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिये अपने घर वाराणसी चले गये थे ।
एसडीओ सदर शिवम राय ने इस फाल्ट को पकड़ा था और काफी देर बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हुई थी।इस मामले में डीएम एम पी सिंह ने सख्त रवैया अपना लिया है और जेई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कराने का भी आदेश दिया है।
वहीं वाराणसी एमडी कार्यालय के जांच के लिये गाजीपुर पहुंचे अधीक्षण अभियंता ने भी बताया कि मामला एमडी के संज्ञान में है और इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी।