गाजीपुर।
आए दिन किसी-न-किसी चर्चा में रहने वाली पुलिस कभी बढते अपराधिक घटनाओं तो कभी अन्य कारणों से लोगों का आक्रोश झेलने वाली पुलिस ने आज एक-बार फिर मानवता की मिसाल पेश कर एक परिवार को खुशियाँ दी है।
आज मंगलवार को पौने ग्यारह बजे जमानियां क्षेत्र के कालूपुर पिकेट पर कांस्टेबल अरविन्द यादव तैनात थे। लोगों ने बताया कि एक 25 वर्षीय विवाहिता हमीद सेतु से नदी में कूदने जा रही है। हरकत में आए आरक्षी अरविन्द यादव करीब एक किमी की तेज दौड लगाते कुछ दूरी पर स्थित हमीद सेतु पहुंचे ।
जैसे ही महिला रेलिंग पर चढने जा रही थी तुरंत आरक्षी ने किसी तरह उस महिला का हाथ पकड खींच लिया। आरक्षी अरविन्द यादव ने महिला को काफी समझाबुझाकर पीकेट लाए , वहां उससे पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम पता तारामुनी पत्नी जितेन्द्र राम कालूपुर थाना सुहवल बताया ।
इसके तुरंत बाद कांस्टेबल अरविन्द यादव ने उच्चाधिकारियों सहित परिजनों इसकी सूचना दी,सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गये। सुहवल पुलिस की इस मानवता को लेकर परिजन सहित क्षेत्र के लोग प्रशंसा कर रहे है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
पूछताछ में विवाहिता जो एक बच्चे की मां है ,पुलिस के द्वारा पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उसका पति जितेन्द्र राम बाहर प्राइवेट काम करते है ,बताया कि वर्तमान स्थिति में उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। इसी कारण वह नदी में कूदने जा रही थी।
उसके परिजनों ने बताया कि आज सुबह साढे दस बजे वह दुकान से समान लेने की बात कह घर से निकल पडी ,काफी देर होने पर भी जब वह घर नहीं लौटी । तो उसकी खोजबीन में जुट गये , काफी देर बाद पुलिस का फोन आने पर पूरा घटनाक्रम पता चला।
इस संम्बध में प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि नदी में कूदने जा रही महिला को पिकेट पर तैनात सिपाही ने कूदने बचा लिया ,बताया पूछताछ व लिखापढी के बाद महिला को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।