गाजीपुर ।
पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आला कत्ल के साथ पति को किया गिरफ्तार, एसपी सिटी ने किया खुलासा
1 बीघा जमीन के लिए पति ने सब्जी काटने वाले चाकू ताबातोड़ हमला कर पत्नी की हत्या की थी
आरोपी पति प्रेम बिंद ने ससुराल की जमीन के लिए पहले सास को पीटा, फिर पत्नी की हत्या की
पुलिस से हत्यारोपित पति को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया
नंदगंज थाना इलाके के सहेड़ गांव में पति ने 2 मई को किया था हत्या
खबर गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके के सहेड़ी गांव की है जहां 1 बीघा जमीन के लिए पति ने पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर हत्या कर दिया। मामले आरोपी पति प्रेम कुमार बिंद को एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी ने मीडिया के सामने पेश कर खुलासा किया है।
आपको बता दे जिले के नंदगंज थाना इलाके के सहेड़ी गांव में 2 मई को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव का एक युवक सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी के ऊपर हमला करके उसकी हत्या कर दिया। वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना नंदगंज थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि आरोपी पति प्रेम कुमार बिंद अपनी पत्नी को एक बीघा जमीन के लिए चाकू से हमला कर हत्या कर दी। फिलहाल मामले में पुलिस ने आला कत्ल के साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एसपी सिटी ने बताया कि पत्नी की हत्या करने से पहले अपनी सास और मां को मारा पीटा था ।