गाजीपुर ।
5 मई बाल कल्याण समिति, रेलवे पुलिस तथा चाइल्डलाइन के संयुक्त प्रयास से नेपाल से भटक कर आई बालिका प्रीति कुमारी को आज उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। गरीब माता-पिता अपनी पुत्री को पाकर काफी प्रसन्न हुये।
रेलवे पुलिस को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बीते 4 मई को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से भटकी हुई बालिका बरामद हुयी। उसके बाद उन्होंने बाल कल्याण अधिकारी को सूचित कर दिया।
उसके बाद बालिका की काउंसलिंग शुरू हुयी। पूछताछ के दरमयान बालिका ने अपना नाम प्रीति कुमारी पुत्री अवध महतो माता का नाम जानकी देवी निवासी ग्राम- गौर जिला- रोतहट, राष्ट्र- नेपाल बताया । उसके द्वारा बताएं मोबाइल नंबर से उसके माता-पिता से संपर्क बनाया गया।
उनको उनके पुत्री के बाबत बताया गया , उसके बाद रेल पुलिस ने बालिका को चाइल्डलाइन को सौंप दिया। आज चाइल्ड लाइन वालों ने बालिका प्रीति को उसके माता पिता को साथ लेकर बाल कल्याण समिति गाजीपुर के समक्ष प्रस्तुत किया।
समिति के उपस्थिति सदस्य जयप्रकाश, एमएस यादव, देवाशीष तथा निलेश सिंह ने बालिका के माता-पिता से अलग-अलग वार्ता कर पूरी संतुष्टि होने के बाद बालिका प्रीति को उसके माता-पिता को सौंप दिया।
माता-पिता अपनी बच्ची को पाकर काफी खुश हुए और उन्होंने रेलवे पुलिस एवं साथ में बाल कल्याण समिति का आभार व्यक्त किया और वह लोग खुशी खुशी अपनी पुत्री को लेकर चले गये ।