गाजीपुर।
भांवरकोल थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज लूट के मुकदमें से संबंधित दो अभियुक्तों को दो अवैध पिस्टल, 40 राउंड जिंदा कारतूस व एक मोटर साइकिल व लूटी गई संपत्ति में से 4800 के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम वांछित अपराधियों की सुरागरसी में लगी थी। उसी दौरान बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण एचएफ डिलक्स हीरो मोटर साईकिल न0 आरजे 40 एस ए 3839 से ग्राम शेरपुर के रास्ते से गाजीपुर शहर जाने वाले हैं। यदि जल्दी घेरा बन्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा हमराह पुलिस बल को सूचना से अवगत कराते हुए मौके पर पहुंच घेराबंदी कर इन्तजार करने लगे। कुछ समय बाद ग्राम माढूपुर पुलिया मोड़ की तरफ से आ रही एक हीरो मोटर साईकिल आती दिखाई दी। मोटर साइकिल नजदीक आने पर जब पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने का प्रयास किये परन्तु पहले से चौकन्नी टीम ने घेर कर अलसुबह समय 04.15 बजे उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्त में आये अभियुक्तों की पहचान सुभाष पासी उर्फ पेलाड़ू पुत्र विजय राम निवासी ग्राम मलिकपुरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर तथा अमित राम पुत्र श्रीनिवास उर्फ ठगा ग्राम मलिकपुरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर के रूप में की गयी। उनके कब्जे से मु0अ0सं0 66/2022 धारा 394 भादवि थाना भांवरकोल से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति में से कुल 4800 रूपये व दो देशी पिस्टल .32 बोर व 40 राउण्ड जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अवैध पिस्टल बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हे न्यायायिक हिरासत में भेंज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष थाना भांवरकोल वागीश विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी, आरक्षीगण राजेश कुमार भारतीया, अम्बुज मिश्र, नितेश कुमार, आकाश सिंह तथा महिला आरक्षी एकता देवी व ज्योति सरोज प्रथम थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहीं।