अपराधउत्तर प्रदेश

ट्रेन पलटने की साजिश हुई नाकाम ।

 

ग़ाज़ीपुर ।

सेवराई ।प. दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के गहमर स्टेशन के होम सिग्नल के बाद अप पटरी पर मंगलवार की रात दो जगह रेल पटरी का पुराना टुकड़ा अज्ञात लोगों द्वारा रख दिया गया। संयोग वश उसी समय डाउन लाइन से गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर की नजर उस पर पड़ गई और उसने गहमर स्टेसन को घटना की सूचना दी नही तो किसी बड़ी घटना घटने से इनकार नही किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात राजेंद्रनगर जा रही 13202 कुर्ला राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गहमर पहुचने वाली थी कि स्टेसन से पहले ही इस ट्रेन के ड्राइवर की नजर रेलवे पटरी पर रखे गए पटरी के टुकड़े पर पड़ गया।चालक ने तत्काल इसकी जानकारी दानापुर रेल कंट्रोल के साथ गहमर स्टेशन को दिया गया। कंट्रोल की सूचना पर आनन फानन में अप संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 9.53 पर चौसा स्टेशन खड़ा करा दिया गया और तुरंत रेल कर्मचारियों के द्वारा रेल के टुकड़े को अप पटरी से हटवा कर परिचालन को पुनः शुरू कराया गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे आरपीएफ के उप निरीक्षक नवीन कुमार मयटीम के साथ स्तिथि का जायजा लिया और अप रेलवे पटरी से रेल का टुकड़ा को रेल पथ के कर्मियो से सहयोग से रेल पटरी से हटवा कर सूचना मंडल के आरपीएफ के उच्चाधिकारियो को दिया ।

इस सम्बंध में गहमर के रेल पथ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि इस पर दिलदाननगर आरपीएफ़ थाना में अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट की घराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आर पी एफ आरोपियों तक पहुँचने की दिशा में काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button