गाजीपुर।
योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा में जंगीपुर के विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि गाजीपुर जिले में विश्वविद्यालय के मानक से डेढ़ गुना महाविद्यालय हैं।
लेकिन सरकार के उपेक्षा के चलते यहां विश्वविद्यालय की स्थापना नही हो पा रही है। यहां के बच्चों को बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है। जिले में एक विश्वविद्यालय की अति आवाश्यक है जिसे सरकार तुरंत घोषणा करे।
उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय पर लगभग छह वर्षो से स्टेडियम निर्माणाधीन अभी तक स्टेडियम का बाउंड्रीवाल ही बना है और निर्माण कार्य रुका हुआ है। इसके अलावा जंगीपुर विधानसभा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण, भड़सर में अंतरजनपदरीय बस अड्डा, और जंगीपुर विधानसभा के समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण, बौरी में 33/11 का पावर हाउस, बोगना में 132 केवीए का विद्युत उपकेंद्र के निर्माण की मांग किया।