गाजीपुर।
मुहम्मदाबाद विधानसभा की चर्चा एक बार फिर विधानसभा में गुंजी। नवनिर्वाचित युवा विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने मुहम्मदाबाद विधानसभा की अनदेखी करने का आरोप योगी सरकार पर लगाया।
उन्होने कहा कि तत्कालीन अखिलेश सरकार में जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण की घोषणा हुई थी तब यह कहां गया था कि किसानों के हितों का ध्यान में रखते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे के किनारे कृषि मंडी, और उद्योग लगाये जायेंगे।
उन्होने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे का निर्माण पूरा हो चुका है। यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे मुहम्मादाबाद विधानसभा से लखनऊ तक जाता है। अभी तक मुहम्मदाबाद विधानसभा में कृषि मंडी का निर्माण नही हुआ।
मुहम्मदाबाद , बलिया और बिहार में दूध का उत्पादन ज्यादा होता है जिसके चलते इस क्षेत्र में डेयरी उद्योग लगाने की मांग की। विधायक ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जहां शुरु होती है वहां बलिया, गाजीपुर और बिहार की सीमा मिलती है इसलिए वहां पर अंतरराज्जीय बस अड्डे का निर्माण होना जरुरी है।
इसके अलावा उन्होने गाजीपुर के छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय की स्थापना की भी मांग उठाई।