गाजीपुर।
गरीब कल्याण सम्मेलन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 11वीं किस्त का हस्तान्तरण हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम से मंगलवार को किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया। पीजी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम लाभार्थियों ने विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से संवाद कर लाइव प्रसारण देखा।
पीएम मोदी के गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनने के लिए शासन की 15 योजनाओं से ज़ुड़े लाभार्थी उपस्थित थे। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि/प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना/पोषण अभियान/प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना/स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी) जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर/प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों ने संवाद सुनकर सराहा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने किसानों के जन कल्याण के लिए उनके खाते में 10 करोड़ से ज्यादा किसानो को 21 हजार करोड़ से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त की धनराशि ट्रांसफर किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस सरकार में हर व्यक्ति का ध्यान रखा जा रहा है।
कोई भी व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित नहीं रह सकता। सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ खड़ी है। सरकार ने संकल्प लिया है कि हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाना है और भारत को अग्रसर करना। उन्होंने कहा कि गरीब को आवास, गरीब को शौचालय, गरीब को पेंशन, स्व निधि योजना आदि से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसका लाभ जनता को अब सीधा प्राप्त हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि हिमांचल प्रदेश के देवभूमि से मैं संकल्प लेता हूं की मैं 130 करोड़ भारत वासियों को खुशहाल देखना चाहता हूं, उनकी उन्नति देखना चाहता हूं , उन्हें आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं , उन्हें आगे बढ़ाना चाहता हूं , उन्हें जागरूक करना चाहता हूं , जिससे कि वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें और अपने सपनों को साकार करें।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने विकास खंड मरदह अविनाश कुमार, विकास खंड सदर रंजीत प्रजापित, विकास खंड रेवतीपुर अमित कुमार प्रजापति को खेल किट तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अर्न्तगत संजीरा, अनीता, बिहारी विकास खंड देवकली एंव मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अर्न्तगत विकास खंड देवकली के मुकेश एवं विकास खंड बिरनो की मेवाती देवी को आवास की प्रतिकात्मक चाभी प्रदान किया। इसके अतिरिक्त कुल 05 लाभार्थियों, जिसमें कुलदीप वर्मा, निर्मला यादव, चन्द्रकला देवी, जयप्रकाश पांडेय, मुन्नी देवी को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी एमपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, पीडी डीआरडीए बाल गोविन्द, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदू, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल सहित अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी एंव बड़ी संख्या विभिन्न योजनाओ के लाभार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक एवं आम जनमानस उपस्थित थे। संचालन नेहरू युवा केंद्र के सुभाष प्रसाद ने किया।