ग़ाज़ीपुर ।
मामूली कहासुनी , मकान बनवाने और पानी निकासी को लेकर सगे भाइयों के बीच विवाद
विवाद में दोनो के परिवार के बीच हुई मारपीट में कतरू की हुई मौत
खानपुर थाना इलाके के हरिहरपुर मतसौना गांव का मामला ।
गाजीपुर के खानपुर थाना इलाके के हरिहरपुर मतसौना गांव में मकान बनवाने और पानी निकासी को लेकर सगे भाइयों के परिवार के बीच मारपीट हो गई। जिसमे एक परिवार के कतरू की चोट लगने से मौत हो गई है।
घटना की सूचना पर खुद एसपी रामबदन सिंह मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। इस दौरान एसपी रामबदन सिंह ने बताया की घटना की सूचना पर खुद मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।
जहां पर दो भाइयों के परिवार में मकान बनवाने और पानी निकासी को लेकर आपस में मारपीट हुई है। जिसमे कतरू नाम के सख्स की चोट लगने से मौत हो गई।
आपको बता दें कतरू और पतरू दोनो सगे भाई है। मृतक कतरू 75 साल के है। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।