ग़ाज़ीपुर ।
थाना सैदपुर के अंतर्गत बीते दिनों घर से लापता दोनों किशोरियां बरामद हो गई हैं। पुलिस के चौतरफा दबाव के बाद वो खुद ही थाने पहुंच गईं। जिसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया।
किशोरियों से काफी पूछताछ के बावजूद उन्होंने पुलिस को कुछ नहीं बताया और वो यही बताती रहीं कि वो खुद ही घर से चली गई थीं। सैदपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी दो सगी बहनें सोमवार को घर से गायब हो गईं थी । परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में तहरीर दी तब अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी गई।
इस बीच शातिर किशोरियां मोबाइल भी घर छोड़ गई थीं और जो नंबर परिजनों को नहीं पता था , वही मोबाइल साथ लेकर घर से गई थीं।
इस बीच पुलिस ने संभावित स्थान पर पूछताछ की और काफी दबाव दिया तब इस बीच शनिवार की दोपहर में दोनों बहनें सैदपुर थाने खुद ब खुद आ गईं। उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि वो खुद ही घर से गई थीं। उनके साथ कोई नहीं था वो गुजरात के राजकोट गई थीं।
पहले वो मुंबईं गईं और फिर राजकोट गईं। इसके बाद खुद ही चली आई। उन्हें न तो किसी ने जाने को कहा और न ही आने को कहा। बहरहाल , किशोरियों के सकुशल बरामद होने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल कराकर उन्हें सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया।
वहीं परिजनों की आशंका है कि किसी ने उन्हें भगाया था और अब दबाव पड़ने पर कार्रवाई के डर से वापिस भेज दिया है। क्योंकि वो अभी छोटी हैं और इतने शातिर ढंग से वो हर काम खुद ही नहीं कर सकती हैं।