गाजीपुर।
ट्रैक्टर का धक्का लगने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल का इलाज कराया जा रहा है। घटना कोतवाली भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात कोतवाली भुड़कुड़ा के अंतर्गत मुड़ीयारी गांव के जोगिंदर राजभर (22 वर्ष) और सूर्यनाथ राजभर दोनों लोग जखनिया बाजार से वापस घर वापस जा रहे थे कि रास्ते में मुड़ीयारी तालगांव के बीच रेलवे लाइन पर बने अंडरपास के नजदीक अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक्सीडेंट की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों लोग को आननफानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाए। जहां डॉक्टर ने जोगिंदर राजभर को मृत घोषित कर दिया वही सूर्यनाथ राजभर की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत घटना के बाद मौके से फरार हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखनियां से बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव वाले इकट्ठा हो गए और अज्ञात ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं।