गाज़ीपुर ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन पूजापाठ और रक्तदान शिविर आयोजित करके आईडी ग्रुप ऑफ कोलेजेज़ में मनाया गया ।
इसके साथ ही आयोजको ने आज पर्यावरण दिवस पर ऑक्सीजन देने वाले पौधों के रोपण हेतु भी मुहिम चलाने की बात कही है।
आपको बता दें जैसा कि आप तस्वीरों में देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50 वां जन्मदिन स्थानीय आईडी ग्रुप ऑफ कोलेजेज़ प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाया गया ।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी आनंद सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी महाराज के जन्मदिन पर जिला अस्पताल के सहयोग से हमलोगों ने सुबह से ही रक्तदान शिविर लगा रखा है , साथ ही इस शुभकार्य में सुंदरकांड का पाठ भी हो रहा है , और चूंकि आज पर्यावरण दिवस भी है इसलिए आज ऑक्सीजन युक्त पौधों का रोपण भी कराया जाएगा।
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की व्यवस्था की देखरेख करते गाज़ीपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश सिंह ने भी बताया कि रक्तदान महादान है और आईडी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कोलेजेज़ के चेयरमैन आनंद सिंह के द्वारा की जा रही ये एक अच्छी पहल है , और काफी संख्या में रक्तदाताओं की संख्या दिख रही है।