गाज़ीपुर ।
बड़सरा बाजार से लगभग एक किमी दूर धरम्मरपुर-चोचकपुर मार्ग पर स्थित काली माता मंदिर के पास बदमाशों की गोली से घायल शैलू यादव (25) की देर रात वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
मृतक धरम्मरपुर निवासी सूबेदार यादव का पुत्र था।घटना रविवार की शाम का है। मृतक अपने साथी के संग बाइक पर सवार होकर बड़सरा बाजार की तरफ से जा रहा था।
काली माता मंदिर के पास पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर शैलू को गोली मार दी थी ।घायल की हालत नाजुक देख स्वजन उसे आनन-फानन में उसे उपचार के लिये वाराणसी ले गये।
जहाँ देर रात उसकी मौत हो गयी।इस बीच घटना में शामिल भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने बड़हरिया गांव के पास घेर कर दबोच लिया था।