गाजीपुर।
बारात में डांस को लेकर हुई मारपीट में चाकू से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बयपुर देवकली गांव का है। फिलहाल पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें की शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बयपुर देवकली गांव में साधु बिंद के घर बारात आई हुई थी। बारात में डांस को लेकर कुछ लोग आपस में भिड़ गए। थोड़ी ही देर में मामला मारपीट में तब्दील हो गया।
इसी दौरान स्थानीय गांव निवासी खुशीलाल का पुत्र मदन बिंद (17) चाकू के हमले से लहूलुहान हो गया। लहूलुहान युवक को देखते ही जहां बारात में भगदड़ मच गई।
घायल युवक भी वहां से बचकर कुछ दूर भागा ही था कि बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने आनन-फानन उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों की मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।