उत्तर प्रदेश

विद्यालय संचालक की छत से गिरने से हुई मौत

गाजीपुर ।

करंडा थाना क्षेत्र के बापू रामनरेश इंटर कालेज परमेठ के संचालक का शव शनिवार की सुबह कालेज के बाहरी गेट के साइड में मिला। जानकारी होते ही परिजनों के साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परमेठ निवासी बापू रामनरेश इंटर कालेज परमेठ के संचालक रामविलास यादव का पुत्र रजनीश यादव (35) प्रतिदिन कालेज पर ही सोते थे। कालेज से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित मकान में परिवार के अन्य सदस्य रहते है।

रोज की तरह शुक्रवार की रात भी रजनीश रात में कालेज में सोने के लिए घर से आए। शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने कालेज के बाहरी तरफ गेट के साइड में रजनीश का शव देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। शव पर नजर पड़ते ही पत्नी बबीता सहित अन्य लोग दहाड़े मारकर रोने लगे।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। घटना को लेकर लोग आशंका व्यक्त करते रहे कि शायद रात में किसी कार्यवश रजनीश जगा होगा और नींद की वजह से छत से नीचे गिर गया होगा।

आपको बता दें कि मृतक रजनीश रामविलास यादव का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी बबीता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वह बिलखते हुए बार-बार घटना के लिए ईश्वर की दुहाई दे रही थी। इस संबंध थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button