गाजीपुर।
जंगीपुर थाना क्षेत्र के चक दाउद गांव के पास शनिवार की दोपहर खनन विभाग के आने की सूचना पर डर से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग रहा चालक असंतुलित होकर बिजली के खंभे से तेज गति के साथ टकरा गया। ट्रैक्टर के टक्कर से खम्भा टूटकर ट्रैक्टर पर गिर पड़ा।
इस दुर्घटना में जहां ट्रैक्टर पर सवार युवक की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव सहित ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।
![](https://secureservercdn.net/160.153.137.40/p9n.477.myftpupload.com/wp-content/uploads/2022/06/11-%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%88%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B0-%E0%A4%A6%E0%A5%8B-576x1024.jpg)
प्राप्त जानकारी से यह ज्ञात हुआ है कि चकदाउद गांव के पास खेत से मिट्टी की खुदाई करने के लिए रामपुर जगन निवासी चालक अखिलेश यादव ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर पर इसी गांव का निवासी शिवानंद (20) भी बैठा था।
इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दिया कि खनन विभाग की टीम आ रही है। इस पर चालक अखिलेश डर गया और तेज रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। इसी दौरान इनरवा गांव के मोड़ पर संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर बिजली के खम्भा से टकराया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि खम्भा टूटकर ट्रैक्टर पर बैठा शिवानंद के ऊपर गिर पड़ा , जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई वही जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंची। विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराया। जानकारी होते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों सहित वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद शव के साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।