ग़ाज़ीपुर ।
नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शनिवार की देर रात छत से गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। शादियाबाद थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव निवासी मोती राम (60) अपनी बेटी मनोरमा देवी के घर देवकली आया था।
रात में वह खाना खाकर छत पर सो रहा था। देर रात शौच के लिए उठकर छत के किनारे जा रहा था। अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिरकर बांस में फंस गया। सुबह परिवार के लोग जगाने गये तो देखा कि छत पर नहीं है। जब छत के नीचे देखा तो मृत पडे थे। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग भी वहा पहुंच गये और शव लेकर गांव चले गये।