गाजीपुर।
(ई-कार्पोरेशन) शाखा में गोल्ड लोन प्वाइंट का उद्घाटन यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया ने बुधवार को फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक जनपद गाजीपुर में अग्रणी बैंक की भूमिका का निर्वहन कर रहा है। लोगों की आवश्यकता को देखते हुए गाजीपुर शाखा में गोल्ड लोन के लिए प्वाइंट का शुभारंभ किया जा रहा है।
इस प्वाइंट के खुलने से सभी प्रकार के ग्राहक अपनी आवश्यकता अनुसार मात्र दो घंटे के अंदर आकर्षक दर पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा के लिए मात्र सौ रुपये का प्रसंस्करण शुल्क लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक में ग्राहकों की आवश्यकतानुसार हर प्रकार के ऋण उत्पाद उपलब्ध हैं। उन्होंने बैंक के डिजिटल उत्पादों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित ग्राहकों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक सूरजकांत, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी सहित गाजीपुर शाखा के सभी कर्मचारी तथा ग्राहक उपस्थित रहे।