गाजीपुर।
सॆदपुर थाना क्षेत्र के खांवपुर(देवकली) गांव के निवासी अमलेश कुमार यादव उम्र 55 वर्ष लखनऊ जनपद के इटॊजा थाने पर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे ।
जिनका ट्रांसफर अयोध्या जनपद मे होने पर छुट्टी लेकर मोटरसाइकिल से 11 जून को अपने घर आये। घर पर उन्हें उल्टी – दस्त होने लगी स्थिति खराब होने पर 13 जुन को सदर हास्पीटल मे भर्ती कराया गया जहां 16 जून को इलाज के दॊरान उन्होंने दम तोङ दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार अमलेश यादव पूर्व प्रधानाध्यापक दॊलत सिंह यादव के पुत्र थे । जो लखनऊ के इटॊजा थाने पर थानाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।उनका ट्रांसफर अयोध्या जनपद मे होने पर छुट्टी लेकर अपने घर मोटरसाईकिल से ही 11 जून को आये । उल्टी दस्त की शिकायत होने पर 13 जुन को सदर हास्पीटल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दॊरान 13 जून को उनकी मृत्यु हो गई ।
अमलेश कुमार यादव के दो लङकी व दो लङके हॆ जिसमे सुप्रिया(22) अंकिता(20) तथा कार्तिकेय यादव उम्र 18 वर्ष व सॊरभ यादव की उम्र 16 वर्ष हॆ। सॆदपुर पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।पत्नी आशा यादव व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हॆ। पूरे गांव मे मातम पसरा हुआ हॆ।