गाजीपुर ।
सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसुनपुर टड़वां में मंगलवार की देरशाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से सनसनी फैल गई।
ससुराल वालों के मुताबिक विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दिया। वहीं मायके वालों ने इसे दहेज हत्या करार देते हुए पति, जेठ व जेठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
पुलिस ने शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम धरम्मरपुर के रहने वाले मुन्ना यादव के बेटी गुड़िया आयु 22 वर्ष की शादी सादात थाना क्षेत्र के बिसुनपुर टड़वां निवासी सुनील यादव के साथ 22 मई 2021 को हुई थी। मंगलवार की देरशाम गुड़िया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आयी तब अंदर से बन्द दरवाजा को तोड़ने के बाद फांसी के फंदे से लटकता हुआ उसका शव पाया गया।
इसकी सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचे तब तक ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतार लिया गया था। वहीं मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए गुड़िया को आयेदिन प्रताड़ित किया जाता था और अंत में उसकी हत्या कर दी गई है। एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि मृतका के भाई गुलशन यादव ने तहरीर देकर पति सुनील यादव, जेठ संतोष यादव और जेठान मीरा यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।