ग़ाज़ीपुर ।
नन्दगंज थाना क्षेत्र के कुसम्हीखुर्द गांव के अंग्रेजी शराब की दुकान के पास मंगलवार की देर शाम साइकिल सवार एक अधेड़ व्यक्ति की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के गाँव मुरड़भा निवासी मुखराम बिंद ऊम्र 50 वर्ष मंगलवार को देर शाम सिरगिथा से साइकिल से वापस अपने घर आ रहा था कि कुसम्हीखुर्द के अंग्रेजी शराब के दुकान के पास शादियाबाद से नन्दगंज आ रही एक एक्स यू वी वाहन ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार गिरकर वाहन के नीचे आ गया और कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।
जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुँचते तब तक वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया । सूचना पर पुलिस ने पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक मुखराम बिन्द के पुत्र गुलाबचन्द्र बिन्द ने थाने में घटना की तहरीर दी है। सिरगिथा चौकी प्रभारी संदीप दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके वाहन की छानबीन की जा रही है।