गाजीपुर।
बड़ी बाग चुंगी स्तिथ आदित्य बिड़ला ग्रुप के वैन हुसैन शो रूम का भव्य उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
उत्तर प्रदेश में वैन हुसैन का यह 12 स्टोर खुला है, जहाँ एक से एक गुणवत्ता के कपड़े किफायती दामो में उपलब्ध है। गाजीपुर जैसे शहर में वैन हुसैन जैसे ब्रांड शो रूम खुलने से बाहर शहरों में जाकर खरीददारी करने वाले खासकर युवा वर्ग को अब अपने ही शहर कपड़े शो रूम पर उपलब्ध हो जायेगे।
फ्रैंचाइजी मालिक अविनाश जालान एंव विकास जायसवाल ने बताया वैन हुसैन के उद्घाटन के मौके पर कंपनी बेहतरीन ऑफर दे रही है जिसमे 10999 की खरीद पर 6999 की ट्राली बैग , 399 रुपये भुगतान कर निःशुल्क मिलेगा । 4999 की खरीद पर 3999 का डफल बैग 199 रुपये भुगतान कर मिलेगा। प्रत्येक 2000 खरीद पर पहले 300 कस्टमरों को 1 रुपया देकर 999 रुपये की टीशर्ट फ्री मिलेगी। हमारे यहां 999 से टीशर्ट, 1299 से शर्ट, 1499 से जीन्स और 4999 की ब्लेजर शुरवाती दामो पर उपलब्ध है।
इस मौके पर कंपनी के एरिया सेल्समैनेजर विशाल चौबे , नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल , पूर्व चेयरमैन बिनोद अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद विश्विद्यालय के रामाधीर सिंह, व्यवसायी विवेक अग्रवाल , संजय जायसवाल , पत्रकार सुनील सिंह , अभिषेक सिंह , प्रदीप शर्मा उर्फ मोनू , सूर्यवीर सिंह , आशुतोष त्रिपाठी , अंजलि तिवारी उर्फ सोनू , प्रीतम , विपिन यादव , शशिकांत तिवारी , प्रभाकर सिंह , बिनोद गुप्ता , शेरशाह , शहंशाह आदि लोग मौजूद रहे।
अंत मे सभी आगंतुकों का विकास जायसवाल एंव अविनाश जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।