गाजीपुर।
नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा आदर्श बाजार चौराहा के पवहारी बाबा गेट के पास आर0ओ0 वाटर प्लान्ट एवं बगल में स्थित मंदिर के पास अवस्थित कुआँ के सुन्दरीकरण कार्य का लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह चंचल एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अपने संदेश में मुख्य अतिथि एवं सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह चंचल ने न0पा0प0 के प्रयासों की सराहना करते हुए आर0ओ0 वाटर प्लान्ट के ऐसे जगह लगाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस चौराहे पर इसके लगने से क्षेत्र के गरीब , दलित , शोषित, वंचित सहित सभी लोगों को जहाँ इसका लाभ मिलेगा वहीं पालिका सीमा से हटकर ग्रामीण इलाके के लोगों को भी इसका भरपूर लाभ प्राप्त होगा ।
विशिष्ट अतिथि सरोज कुशवाहा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि जो सोचकर आपने नगर पालिका चुनाव में भाजपा की सरिता अग्रवाल को चुना था उसको सही मायने में जनता के बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर ‘एक मां को अपने बच्चों की तरफ कितना झुकाव व अपनापन होता है’ ठीक उसी प्रकार नगर पालिका की हर छोटी-छोटी विषयों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए निराकरण का प्रयास करती हैं जो प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि नगर पालिका पिछले कार्यकाल में 10 एवं इस कार्यकाल में अबतक 3 आर0ओ0 वाटर प्लान्ट जनता को समर्पित किया है और लगभग 7 आर0 ओ0 वाटर प्लान्ट शीघ्र ही जनता को समर्पित होगी । कुआँ के सुन्दरीकरण पर चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रथम निविदा में कुल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 22 कुओं के सुन्दरीकरण का कार्य हो रहा है और आगे भी 25 कुओं के सुन्दरीकरण की योजना पर कार्यवाही चल रही है ।
इसके अलावा नगर में चल रहे विकास कार्यों सड़क व नाली, पेयजल, स्वच्छता एवं स्ट्रीट लाइटों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि नगर को सुन्दर , स्वच्छ एवं बुनियादी सुविधाओं को क्रमशः पूरा करने में नगर पालिका परिषद गाजीपुर लगातार प्रयासरत है। उन्होंने नगर में दो स्थानों कचहरी व लंका पर मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि इन स्थानों के 100 मीटर की रेडियस में आमलोगों को इसका निःशुल्क लाभ प्राप्त हो रहा है। घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए 10 घाटों को चिन्हित कर कार्य शुरू किया जा रहा है।
वहीं गाजीपुर के धरती के सपूत पूर्व सांसद स्व0 सरजू पाण्डेय की प्रतिमा पर भी सीढ़ी व अन्य आवश्यक कार्य कराने हेतु निविदा की गयी है। पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा रासबिहारी राय ने कुआँ के सुन्दरीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कुआँ एक पवित्र स्थान है जिसका सभी सर झुकाकर सम्मान करते हैं।
उन्होंने न0पा0प0 द्वारा किए जा रहे तमाम अच्छे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए न0पा0 परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल व सभी सभासदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। सभा में सुरेश बिन्द , अमरनाथ दूबे , सोमेश मोहन राय , रूपक तिवारी , रामानुज राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सभासद श्रीमती अनिता देवी एवं संचालन पूर्व सभासद अशोक मौर्या ने किया। अवर अभियन्ता विवेक बिन्द भी मौजूद थे। इस अवसर पर सभासद नफीस भाई , हरिलाल गुप्ता , कमलेश बिन्द , दिग्विजय पासवान , शेषनाथ यादव , परवेज अहमद , संजय कटियार , सहबान अली , विनोद कुशवाहा के अलावा नगर उपाध्यक्ष भाजपा नन्दू कुशवाहा , अभिनव सिंह छोटू , नगर महामंत्री अजय कुशवाहा , हेमन्त त्रिपाठी , नगर मंत्री रेनू गुप्ता, बंगाली वर्मा , निखिल राय , लाले यादव , प्रीति गुप्ता , सोमारू बिन्द , गोपाल राय , मुरली कुशवाहा , रूपेश सिंह , शिवचन्द गुप्ता , बुद्धिराम कुशवाहा , शिबु गुप्ता , गामा प्रजापति , विद्यासागर गुप्ता , मंदिर पुजारी विजय प्रजापति , राजेश गुप्ता , महेन्द्र निषाद , सतीश पटेल , हरिनाथ पटेल , सागर गुप्ता , शिव गोविन्द राम , अश्विनी गुप्ता , विजय प्रजापति , भरत बिन्द , बनवारी बिन्द , सत्यदेव यादव , सुनील यादव , प्रमोद गुप्ता , भानू केशरी , अजय गुप्ता सोनू , अनूप सिंह आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।