ग़ाज़ीपुर ।
दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव के पास डाउन लाइन में सोमवार की सुबह किसी ट्रेन की जद में आने से एक युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसिया स्टेशन के पूरब तरफ किलो मीटर संख्या 692/34/ व 693/2 के बीच रेलवे लाइन के किनारे सुबह शौच के लिए गए कुछ ग्रामीणों की नजर रेल पटरी किनारे पड़े एक युवती के शव पर पड़ी।
इसकी जानकारी होने पर कुछ ही देर में दर्जनों ग्रामीण वहां पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। मां कालिंदी ने मृतका की पहचान संगीता (23) के रूप में की।
इस संबंध में उपनिरीक्षक सचिन सिंह ने बताया कि पूछताछ में मृतका के चचेरे भाई दिनेश ने राम ने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सुबह शौच के लिए घर से निकली थी। शायद इसी दौरान किसी ट्रेन की जद में आ गई होगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।