गाजीपुर।
पूर्व पुलिस महानिदेशक हरिमोहन श्रीवास्तव और भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव के पैतृक आवास मुहल्ला नियाजी में बीती रात चोरों ने नकदी और हजारों रुपये के बर्तन चुरा लिये।
इस घटना की रिपोर्ट घर के केयर टेकर परवेज खां पुत्र सेराजुद्दीन खां निवासी कपूरपुर ने थाना कोतवाली में दी है।
परवेज खां ने बताया कि 30 जून को वह प्रतिदिन के भांति वह शाम सात बजे अपने घर चला आया। पुन: एक जुलाई को जब नियाजी स्थित नवीन श्रीवास्तव के पैतृक मकान पर गया तो देखा कि ताला तोड़कर कोई अंदर आया है और पाइप के सहारे अंदर घुसकर पीतल, तांबे व स्टील के सभी बर्तन टेबल फैन, और बक्से में रखा साढ़े नौ हजार रुपया नकद चुरा लिया गया है।