गाजीपुर।

 शहरी क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में विजिलेंस और विभागीय संयुक्त ने शनिवार को मॉर्निंग रेड किया । चेकिंग में मकान से तार खींचकर एवं अलग से तार जोड़कर चलाते पाये गये । इस मामले में बीस लोगों के खिलाफ रौजा विद्युत थाना में रिपोर्ट दर्ज किया गया है ।
टीम ने मोहनपुरा ,गोराबाजार ,

टीम ने मोहनपुरा , गोरा बाजार , नवकापूरा , लंका , मिश्रबाजार एवं उनके आस पास के क्षेत्र में चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान मकान से तार खींचकर सीधे चोरी करते नौ लोग पाये गये।

इसके अलावा ग्यारह लोग मीटर से अलग केबल लगाकर चलाते मिले। इस मामले में बीस लोगो के खिलाफ विद्युत थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

एसडीओ शिववम राय ने मीडिया को बताया कि चोरी से बिजली चलाने वाले सुधर जाये। यह मार्निग रेड इसी प्रकार लगातार चलेगा । इस टीम में उपखंड अधिकारी शिवम राय एवं विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार , अवर अभियंता विजिलेंस पंकज चौहान , अवर अभियंता प्रकाश नगर अविनाश कुमार के साथ कभी कर्मचारीगण भी मौके पर उपस्थित रहे।