ग़ाज़ीपुर ।
आज दिनांक 15 जुलाई 2022 को पशुधन प्रसार अधिकारी संघ गाजीपुर द्वारा सेवानिवृत्त हुए पशुधन प्रसार अधिकारियों का विदाई सम्मान समारोह किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर बतौर उपस्थित रहे,विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह उपस्थित रहे ।
जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन मे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी राजकीय दायित्व से सेवानिवृत्त हो रहे हैं किंतु यह समाज के अग्रहरि प्रहरी के रूप में आगे भी कार्य करते रहेंगे, और समाज में सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते रहेंगे ।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग किया की सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का जितना इनकी देयक है उसे अविलंब भुगतान कर दें उनका असली सम्मान यही है, उन्होेंने कहा कर्मचारी अपने मांगो के प्रति सचेत होकर संगठन को मजबूती प्रदान कर संघर्ष के लिए तैयार रहे , क्योंकि संगठन में वह शक्ति है ,कि आपके मान सम्मान के रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है , सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी श्री राम सिंह और शाहनवाज हुसैन पशुधन प्रसार अधिकारी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेट किया गया ।
कार्यक्रम मे पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष उमेश दूबे, विशिष्ठ नारायण सिंह उमाशंकर उपाध्याय जय प्रकाश सिंह, अभय सिंह,संतोष सिंह, सुषमा यादव, ओमप्रकाश यादव, सुरेश राय,नफीस,प्रदीप यादव, अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन शशिभूषण कुमार ने किया,