गाजीपुर।
आरपीएफ एवं सीआईबी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस की मदद से करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के गौशाला मार्ग पुलिया के पास से 6 चोरों को गिरफ्तार किया।
जबकि तीन फरार हो गए। उनके कब्जे से चोरी के कापर तार सहित आटो बरामद कर 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश कर दिया।
गाजीपुर सीटी आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि बीते दिनों आरपीएफ पोस्ट क्षेत्राधिकार के रेलवे स्टेशन युसूफपुर-ढोढ़ाडीह के मध्य करीब दो सौ मीटर रेलवे लाइन के ऊपर लगे कापर ओएचई वायर चोरी की वारदात हुई थी।
उसकी बरामदगी के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी डा. अभिषेक द्वारा आरपीएफ गाजीपुर सीटी और सीआईबी वाराणसी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम चोरों की तलाश में जुटी थी।
इसी बीच शनिवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि चोर करीमुद्दीन इलाके में है। इस पर टीम तत्काल वहां पहुंची। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस की मदद से 24 घंटा के अंदर करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के गौशाला रोड पुलिया के पास से आटो सवार 6 चोरों को गिरफ्तार किया गया।
जबकि तीन भागने में सफल रहे। उनके कब्जे से चोरी कि गए 6 बंडल तार में करीब दो सौ मीटर कटनेरी वायर बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 108000 है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में बलिया जिले के चितबड़ागांव निवासी गोलू कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक राजभर, सोहन राजभर, अजय गोड़ और चितबड़ागांव थाना के मानपुर निवासी रितेश्वर प्रसाद और वाहन चालक सत्येंद्र कुमार शामिल है। सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। बताया कि फरार चितबड़ागांव निवासी राहुल ठठेरा, गणेश राजभर और शंकर ठठेरा की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय और सीआईबी वाराणसी अभय कुमार राय के साथ एसआई कमलेश सिंह हेड कांस्टेबल कृष्ण गोपाल शुक्ला, हेड कांस्टेबल मोहम्मद गुफरान, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, लालमणि यादव, एसआई करीमुद्दीनपुर जितेंद्र कुमार, अवधेश कुमार और जितेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे।