गाज़ीपुर।
22 जुलाई 2022 को हाई स्कूल, C B S E, बोर्ड के आए नतीज़ों में सकलेनाबाद के सभासद समरेंद्र सिंह की बेटी इति ने नाइंटी सेवेन पॉइंट फोर परसेंट नम्बर पाकर घर, स्कूल के साथ सकलेनाबाद वार्ड और गाज़ीपुर जनपद का नाम रौशन किया है ।
इति सिंह शाह फ़ैज़ स्कूल, गाज़ीपुर की हाई स्कूल की छात्रा हैं और, सकलेनाबाद वार्ड के लोकप्रिय, मनोनीत बीजेपी सभासद समरेंद्र सिंह की बेटी हैं, रिजल्ट आने के बाद इति के विशेश्वरगंज स्थित घर में खुशी का माहौल है, बड़े पिता जी अमरेंद्र सिंह उर्फ तात्या सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, घर में इति की कामयाबी से सब खुश हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं ।
आपको बताते चलें कि, गाज़ीपुर में सन शाइन स्कूल, ज़मानियाँ की प्राची मौर्या ने नाइंटी सेवेन पॉइंट एट परसेंट मार्क्स पाकर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि ज़ी माउंट लिटरा के सौरभ गुप्ता ने इंटर मीडिएट में नाइंटी सेवेन पॉइंट टू परसेंट मार्क्स पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है, जिसके बाद ज़ी माउंट लिटरा स्कूल में खुशी का माहौल है, आपको बताते चलें कि इस बार भी सी बी एस ई, बोर्ड में लड़कों से कदमताल मिलाकर लड़कियों ने भी बाजी मारी है ।