गाजीपुर ।
सीएम से भू-माफियाओं की पैरवी करने पहुंचे रामगोपाल यादव को लेकर चौतरफा घिरे अखिलेश…शिवपाल ने पूछा आजम-नाहिद को क्यों भूले…तो मुलायम के समधि ने ED और CBI का बताया डर और हरहर शंभू की मुस्लिम गायिका पर मुस्लिम उलेमाओं के द्वारा फतवा जारी करने के मामले पर ओमप्रकाश राजभर ने दिया बड़ा बयान।
इस दौरान रामगोपाल यादव की सीएम से पैरवी मामले पर कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव के समधी ने जो कहा है वह सही कहा है पूरे उत्तर प्रदेश में अगर उत्पीड़न की बात हो रही है तो अखिलेश यादव जी कहा करते हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है वह चिट्ठी साफ-साफ लिखा है कि उनके ऊपर भू माफिया का मुकदमा लिखा गया है मैंने टीवी में देखा है कि किसी के ऊपर 80 से 82 मुकदमे है और ऐसे भूमाफिया की पैरवी करने माननीय राम गोपाल जी जा रहे हैं और ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते है कि कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है उत्पीड़न में सिर्फ रामगोपाल के समधी ही तो नहीं हैं आजम खान भी इसके शिकार हैं और भी मुसलमान है इसके अलावा अन्य कई जातियों के लोग भी हैं।
वही हर हर शंभू गाने की मुस्लिम गायिका पर मुस्लिम उलेमाओं के द्वारा फतवा जारी करने के मामले पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कलाकार किसी जाति और धर्म का नहीं होता है कलाकार कलाकार होता है ऐसा जो लोग कह रहे हैं वह नासमझ लोग हैं कोई भी फिल्म बनती है तो उसमें सभी जाति और धर्म के लोग होते हैं फिल्म शोले का का नाम लिया जाए तो उसमें भी सभी जातियों धर्म के लोग हैं उसे क्यों लोग देखते हैं उनके पात्रों को क्यों नहीं विरोध करते हैं ऐसे कुछ लोग जीव है धरती पर, वो लोग सिर्फ विरोध का नाम लेकर ही जिंदा है ।।