
गाजीपुर ।
गाजीपुर में आईस 191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की 50 लाख की भू संपत्ति को कुर्क कुर्क किया गया है ।
ये भू संपत्ति मोहम्मदाबाद के वार्ड नंबर 18 जफरा पूरा में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क की कार्रवाई की गई है ।
दरअसल यह भूमि संपत्ति अवैध तरीके से धन अर्जित कर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के नाम से खरीदी गई थी ।
जिसे आज एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ डूगडूगी बजा कर कुर्क की कार्रवाई की गई है । कुर्क की गई भूमि का कुल रकबा 87.79 वर्ग मी0 है जिसकी वर्तमान बजारू कीमत लगभग 50 लाख रुपये है ।
ये कुर्क की कार्रवाई जिला अधिकारी के निर्देश पर को गई है । इस दौरान एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध , अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है । आज मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी की पिछले माह से अबतक कुल 22 करोड़ की संपत्ति के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई माफियाओं के खिलाफ जारी रहेगी ।